छपरा, अक्टूबर 6 -- दरियापुर। डेरनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में स्थित एक किराना व्यवसायी के खाते से फर्जी ढंग से 1 लाख 95 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। इस संबंध में सोमवार को व्यवसायी सुजीत कुमार शर्मा ने बैंक कर्मचारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में उसने कहा है कि वह पीएनबी की अधीनस्थ कंपनी मेट लाइफ से इंश्योरेंस कराया था। विगत 30 सितंबर को उसने प्रीमियम की राशि के रूप में 180 रुपए का चेक मेट लाइफ इंश्योरेन्स के पक्ष में काटा लेकिन बैंक कर्मचारियों ने हेराफेरी कर उसके खाते से 1 लाख 95 हजार रुपए की निकासी कर ली। व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मी उसे इस बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं और न ही उसका चेक ही दिखा रहे हैं। उसने आशंका व्यक्त की है कि बैंक कर्मी ही जालसाजी कर पैसा निकाले हैं। पुलिस जांच क...