लखीसराय, फरवरी 27 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर के स्टेशन रोड स्थित सोनाली मिष्टान भंडार के मालिक व गंगासराय निवासी 55 वर्षीय अनिल कुमार का आकस्मिक निधन बुधवार को गंगासराय स्थित आवास पर हो गया। वे विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।बुधवार को स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर उसे इलाज के लिये स्वजनों द्वारा लखीसराय ले जाया जाने लगा। इसी बीच उसकी मौत हो गयी। उसके निधन पर कृष्णमोहन सिंह, राजेश कुमार सिंह, दीपक सिंह, अरविंद सिंह, प्रभात कुमार, राजीव कुमार, गोलु सिंह, अजित कुमार, अजय सिंह सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...