हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि शहर के कोर्रा थाना क्षेत्र के व्यवसायी प्रदीप प्रसाद की मौत मंगलवार को रिम्स में हो गई। मृतक का शव हजारीबाग आते ही कोर्रा में लोग आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हजारीबाग बगोदर धनबाद मार्ग को जाम कर दिया। इससे अति व्यस्त हजारीबाग बगोदर मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को पैदल पार करना भी मुश्किल हो गया। आलम यह था कि अस्पताल जा रहे मरीज के एंबुलेंस वाहनों को भी जगह नहीं मिली। इस मार्ग से गुजरने वाले से लोग घंटों परेशान रहे। विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कोर्रा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। कहा कि पुलिस की लापरवाही से जमीन कारोबारी प्रदीप प्रसाद की मौत हुई है। परिजन रोहित कुमार ने बताया कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या का मामला है। व्यवसायी प्रदीप प्रसाद ...