सुपौल, मई 22 -- कुनौली ,निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत निर्मली के प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी व डीएम पंसारी स्कूल के निदेशक अभिषेक पंसारी पर हमले की आशंका का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं । गौरतलब है कि पूर्व में वे अपहरण सहित कई घटना के शिकार हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब सात बजे वे जैसे ही अपने आवास से स्कूल के लिए रवाना हुए, रास्ते में उन्हें सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति काली कार और मोटरसाइकिल से उनके स्कूल परिसर में पहुंचे हैं और उनके आने की जानकारी ले रहे हैं। सूचना मिलते ही श्री पंसारी ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कि एक काली कार स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़ी है और कई युवक अंदर घूम रहे हैं। उन्होंने तुरंत अपने कर्मियों को स्कूल भे...