भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सोमवार को शहर के व्यावसायिक वर्गों में चुनावी चर्चाओं का माहौल बना रहा। व्यापारी अपने-अपने पसंदीदा दलों और प्रत्याशियों पर विचार-विमर्श करते नजर आए। वहीं, मतदाता जागरूकता को लेकर शहर के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने बीते कई दिनों से रैली, संवाद-गोष्ठी और अभियान चलाकर लोगों से मतदान के लिए अपील भी की। कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाने और शत-प्रतिशत मतदान करने का अपील की। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने कहा कि हर मतदाता को अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। यह अवसर पांच वर्षों में केवल एक बार आता है, इसलिए सभी नागरिकों को ...