दरभंगा, अप्रैल 19 -- लहेरियासराय। बिहार राज्य पुल नर्मिाण निगम पर लापरवाही व बीके रोड, लहेरियासराय के पीड़ित दुकानदारों का भयादोहन करने के आरोप में सुबह सात बजे से दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक नायक के नेतृत्व में सभी दुकानदार दुकानों को बन्द कर धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष अशोक नायक ने कहा कि पुल नर्मिाण निगम के वरीय परियोजना पदाधिकारी पटना हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकानदारों को डराना और भयभीत किया जा रहा है। दुकान संख्या 73 एवं 74 के आगे पुल निगम ने बड़ी-बड़ी मशीनें खड़ी कर सड़क काटना शुरू कर दिया है। विरोध करने पर वे दुकानदारों के साथ झगड़ा-झंझट करते हैं। महासंघ का कहना है कि पुल निगम पहले नाला नर्मिाण करे ताकि नया बाजार भवन बने। कोर्ट ने छह माह में नया बाजार भवन बनाने का आदेश दिया था, जिसका अन्तिम समय सी...