बेगुसराय, फरवरी 20 -- बखरी,निज संवाददाता। मुख्य बाजार में हुई चोरी की घटना के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत व्यवसायियों ने गुरुवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। व्यावसायिक सुरक्षा मंच के बैनर तले निकाले गए प्रतिरोध मार्च में शामिल व्यवसायी हाथों में तख्तियां लेकर टाउन ओपी की स्थापना, चोरी कांड के उद्भेदन तथा चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग कर रहे थे। वहीं, पुलिस को अपनी सुस्ती छोड़कर चोरों को पकड़ने से संबंधित नारेबाजी भी कर रहे थे। अम्बेडकर चौक से निकला प्रतिरोध मार्च बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए ढाला चौक स्थित सार्वजनिक नव दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...