छपरा, फरवरी 8 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश ने शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शनिवार को कोहड़ा बाजार पर व्यवसायियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान बाजार के व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं रखी। व्यवसायियों ने बताया कि आए दिन क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बाजार पर पहुंचकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इनपर अंकुश लगाने की जरूरत है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी के द्वारा बाजार पर हंगामा किया जाता है या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें। वैसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बाजार में संभावित चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए दुकानदारों से खुद भी सजग रहने की अपील की। थानाध्यक्ष ने महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर दिया। बैठक में डॉ. दिल...