जहानाबाद, नवम्बर 19 -- कुर्था, निज संवाददाताÜ। कुर्था बाजार निवासी व्यवसाई मकसूद आलम की पत्नी का हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो जाने की खबर मिलने के पश्चात जहानाबाद के पूर्व विधायक तथा कुर्था विधानसभा क्षेत्र के राजद उम्मीदवार रहे कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की। इस दरम्यान पूर्व विधायक ने शोक संतप्त परिवार को इस संकट की घड़ी में धैर्य रखने की बात करते हुए कहा कि कुर्था हमारी जन्म भूमि है। यहाँ के लोगों की हर समस्या हमारी अपनी समस्या से कम नहीं। उन्होंने कहा कि कुर्था के लोगों के लिए हमारे दरवाजे हर समय खुले हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक के अलावा सुधांशु कुमार तथा अरुण कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...