बोकारो, दिसम्बर 23 -- बोकारो। चास साहू मार्केट के व्यवसाई का मोबाइल हैक कर क्रेडिट कार्ड के जरिए साइबर फ्रॉड का मामला सोमवार को साइबर थाना पहुंचा। ठगी के शिकार बने व्यवसाई संतोष कुमार के लिखित शिकायत पर साइबर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। व्यवसाई के मोबाइल फोन पर आरोपी साइबर अपराधी का फोन आया। बातचीत करने के क्रम में साइबर अपराधी ने व्यवसाई का मोबाइल हैक कर लिया, फिर उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए तीन बार में एक लाख 90 हजार रुपए का खरीददारी कर लिया। इससे संबंधित मैसेज आने के बाद व्यवसाई ने सबसे पहले संबंधित बैंक को घटना की सूचना देते हुए एहतियादी कदम उठाया। इसके बाद साइबर पुलिस को इस फ्रॉड का शिकायत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...