पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर अभ्यर्थी के निर्वाचन लेखा की प्रथम जांच हेतु निर्धारित तिथि 30 अक्टूबर को निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग कॉपरेटिव बैंक द्वितीय तल पर व्यय प्रक्षेक (56-अमौर, 57-बायसी, 58-कसबा, 62-पूर्णिया) एवं (59-बनमनखी, 60-रूपौली, 61-धमदाहा) की उपस्थिति में व्यय पंजी की जाँच की गई, जिसमें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के कुल 22 अभ्यर्थी जाँच हेतु उपस्थित नहीं हुए। संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा ऐसे अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 24 घंटा के अंदर पुनः व्यय-लेखा जाँच के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। असफल होने पर भारतीय न्याय संहिता के अधीन विधि सम्मत कार्रवाई की जाऐगी। नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग पूर्णिया की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानक...