गाजीपुर, अप्रैल 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश केशरी गुड्डू के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के पास पाकिस्तान का पुतला फूंका। उन्होंने आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से मांग किया कि इसके खिलाफ सख्त एक्शन लें। कहा कि पूरा देश सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है,अब वह समय आ गया है की जब ईंट का जवाब पत्थर से देने की जरूरत है। जिला युवा अध्यक्ष सुधीर केशरी ने कहा कि अब इन आतंकवादियों के साथ साथ पाकिस्तान के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, भारत सरकार अब किसी को भी छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को जवाब देने का सम...