हरिद्वार, फरवरी 19 -- हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने न्यायालय परिसर में आए व्यक्ति से मारपीट करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में बादशाहपुर पथरी निवासी विपिन कुमार पुत्र सूरत सिंह बताया कि 18 जनवरी को रोशनाबाद न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए आया था। कोर्ट के बाहर बैठकर बयान देने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच अमित कुमार सैनी व कार्तिक निवासीगण ग्राम बादशाहपुर ने अन्य लोगों के साथ आकर उससे मारपीट की। वह नीचे गिर गया, जिसके बाद लात घूसों से मारा। आसपास मौजूद लोगों व पुलिसकर्मियों ने बचाया। तब आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...