रुडकी, फरवरी 13 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति से दस हजार रुपये की ठगी हो गई। ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर देने के साथ-साथ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम बेहडेकी सैदाबाद निवासी प्रमोद कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके फोन पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे दस हजार रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से दस हजार रुपये निकलने का मैसेज आ गया। मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता लगा। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...