रुडकी, मई 12 -- ग्राम कुंजा बहादुरपुर निवासी एक महिला ने गांव के ही चार लोगों पर अपने पिता के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम कुंजा बहादुरपुर निवासी प्रतिभा देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 11 मई की शाम उसके पिता ओम कुमार ग्राम सुनहेटी आलापुर के जंगल में अपने खेत में काम करने के लिए गए थे। उसी समय गांव के ही प्रमोद, आजाद, हर्षित और अर्पित कुमार ने उनके पिता पर लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह पिता ने फोन से उन्हें घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वह गांव के दो लोगों के साथ खेत में गई और गंभीर रूप से घायल अपने पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। अभी भी उनक...