देवरिया, जुलाई 13 -- सलेमपुर, देवरिया हिन्दुस्तान संवाद। एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गयी। लोग उसे सीएचसी सलेमपुर लाए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी सुजीत चौहान (46) पुत्र काशीनाथ चौहान ने सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर लाए। डॉक्टर ने सुजीत की हालत नाजुक देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...