सहारनपुर, जुलाई 10 -- देवबंद गांव रणखंडी में संदिग्ध जहरीले पद्धार्थ के सेवन से उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही पिता-पुत्र सहित तीन लोगों पर कोल्ड ड्रिंक और शराब में जहर देने का आरोप लगाया। गांव रणखंडी के पछाया पट्टी निवासी रोहताश सिंह ने अपने करीबी रिश्तेदारों पर उसके भाई लक्ष्मी शंकर को बीती चार जुलाई को कोल्डड्रिंक और शराब में जहर मिलाकर देने का आरोप लगाया। रोहताश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हालत बिगड़ने पर उन्होंने अपने भाई को देवबंद के रेलवे रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां से हालत में सुधार न होने पर उसे मेरठ स्थित एक अस्ताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मंगलवार देर रात मौत हो गई। उधर, पुलिस के मुताबिक मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, बुधवार द...