सहारनपुर, फरवरी 23 -- सहारनपुर महानगर की शाकम्भरी विहार कॉलोनी में ईंट से पीटकर एक अज्ञात की हत्या कर दी गई। सुनसान इलाके में प्लॉट में वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर एसपी सिटी, कोतवाली सदर बाजार पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान मिले हैं। शव के पास से ही खून से सनी ईंट बरामद हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ईंट से पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में पेपर मिल रोड पर शाकम्भरी विहार कॉलोनी है। कॉलोनी में कई खाली प्लॉट पड़े हैं और सुनसान इलाका है। शनिवार सुबह लोगों ने एक खाली पड़े प्लॉट में करीब 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा देखा। पुलिस को ...