बाराबंकी, फरवरी 11 -- सिरौलीगौसपुर। मदारपुर ग्राम में एडीओ पंचायत शंभूनाथ पाठक ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति को देखा। सोमवार की दोपहर पहुंचे एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधान जय राम मौर्य के साथ गांव पहुंचे तो देखा कि कुछ लाभार्थियों ने पहली किस्त प्राप्त करने के बाद भी शौचालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए लाभार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रथम किस्त की राशि का उपयोग कर तुरंत निर्माण कार्य शुरू करने में करें। उन्होंने बताया कि दूसरी किस्त के लिए जियो टैगिंग तभी की जाएगी जब निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...