गोंडा, फरवरी 4 -- छपिया, संवाददाता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसकनवा में मंगलवार को कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। छात्र-छात्राओं को समूहों में विभाजित कर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने का टास्क दिया गया। कक्षा सात एवं आठ की छात्राओं के नौ समूह, तथा छात्रों के पांच समूह ने प्रतिभाग किया। छात्रों में सत्यम, शिवम व नितेश के समूह ने आलू की कचौड़ी बना कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान सुमित, सत्यम, कन्हैया, अरूण, शिवा द्वारा बनाए गए लिट्टी चोखे को मिला। तृतीय स्थान सिराज ने मटके वाली चाय बना कर प्राप्त किया। छात्राओं में प्रथम स्थान पलक, बबिता, अंजली के ग्रुप को मटर-पनीर में मिला। द्वितीय स्थान आलिया, शहजादी को गाजर का हलवा बनाने में मिला। तृतीय स्थान करिश्मा, प्रियदर्शिनी, महिमा को गुलाब जामुन बनाने में मिला। अन्य प्रतिभागियों ने आलू ...