बेगुसराय, नवम्बर 30 -- तेघड़ा। प्रखंड की बरौनी-एक पंचायत में हस्य कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बुद्धा लाइब्रेरी के उद्घाटन के मौके पर आयोजित हास्य कविता पाठ की शुरूआत कवयित्री शेफालिका झा के सरस्वती वंदना से शुरू हुई। शेफालिका झा ने युवक-युवतियों पर रील बनाने को लेकर कविता का पाठ किया और लोगों को गुदगुदाया। प्रफ्फुल मिश्र व वैशाली के कवि नागेन्द्र मणि की कविता पर लोगों ठहाके लगाते रहे। अविनाश बन्धु, कवि विनोद हंसौड़ा, ब्रृज बिहारी मिश्र, विद्यासागर मिश्र, डॉ राजकुमार भारती आदि ने अपनी कविता का पाठ कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। इससे पूर्व डॉ. श्याम नारायण कुंवर, एसडीएम राकेश कुमार, प्रभाकर कमार राय, सुधीर कुमार सिंह आदि ने लाइब्रेरी का उद्घाटन दीप जलाकर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...