नई दिल्ली, जून 1 -- बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मुमताज हमेशा से अपनी जिंदादिली के लिए जानी जाती हैं। मुमताज अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थी। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। मुमताज की जोड़ी बॉलीवुड में काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना के साथ काफी पसंद की जाती थी। दोनों ने एक-साथ तकरीबन 15 फिल्मों में काम किया था, और वो सभी हिट रही थीं। इस बीच अब मुमताज ने अपने हालिया इंटरव्यू में राजेश खन्ना के साथ अपने बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की। साथ ही ये भी बताया कि आखिर लोगों को क्यों लगने लगा था कि उनका और राजेश खन्ना का अफेयर है।'क्या मेरे साथ काम करना चाहते हैं...' मुमताज ने हाल ही में 'रेडियो नशा' को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मुमताज ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। ऐसे में जब 77 वर्...