पटना, जुलाई 29 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अली अशरफ फातमी ने कहा है कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के कार्यों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। अल्पसंख्यकों की समस्याओं के निदान के लिए हर गांव, मोहल्ले और लोगों की घरों तक जाएंगे। दो हफ्ते के अन्दर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राजद नेता ने आरोप लगाया कि वोट को लूटने की तैयारी चुनाव आयोग के माध्यम से की जा रही है। इसके लिए हम सजग हैं। अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष और आन्दोलन का कार्यक्रम तय होगा। किसी भी वोटर का नाम और खासतौर से अल्पसंख्यक समाज के वोटर का नाम नहीं कटे, इसके लिए सर्तकता बरतनी होगी। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर...