लखनऊ, जुलाई 23 -- -वोट बैंक के लिए पाखंड कर रहे अखिलेश लखनऊ, विशेष संवाददाता भारतीय जनता पार्टी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक तस्वीर को लेकर उन्हें घेरा है। उन पर तुष्टीकरण की राजनीति के आरोप लगाए हैं। भाजपा ने इस तस्वीर को दिल्ली की एक मस्जिद का बताया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो ट्वीट किए। केशव ने लिखा कि मस्जिद गए लेकिन सफेद जालीदार टोपी ले जाना भूल गए सपा बहादुर अखिलेश यादव। उन्होंने कहा कि जब ख्याल ही रखना था तो पूरा ख्याल रखना चाहिए था। एक अन्य पोस्ट में केशव ने लिखा कि कब्जाधारी सपा बहादुर अखिलेश यादव के अपने शासन में अवैध कब्जा वाले कृत्य पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है। दरअसल लठैतवाद के सिद्धांत में भरोसा करने वाले सपाई जि...