नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कथित 'वोट चोरी' पर सबका ध्यान खींचने की कोशिश की है। इतना ही नहीं, उन्होंने बीते हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारी चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ प्रमाण पेश किए हैं। इन सभी साक्ष्यों की जमीनी पड़ताल अवश्य होनी चाहिए। अव्वल तो बिहार में पहले दौर के मतदान से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी की इस प्रस्तुति का राजनीतिक पहलू छिपा नहीं है, किंतु राजनीति से परे जाकर भी लोगों को आश्वस्त करना जरूरी है। जो आरोप हैं, उनका अकाट्य उत्तर चुनाव आयोग को देना चाहिए। अगर मतदाता सूची में सुधार की जरूरत है, तो यह काम जल्दी होना चाहिए। चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पुनरीक्षण का काम शुरू किया है, पर दुर्भाग्य की बात है कि विप...