भभुआ, अक्टूबर 18 -- भभुआ। जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता के तहत शपथ ग्रहण समारोह, रोड रैली, घर-घर जाने तथा नारा लगाने जैसी गतिविधियों में जीविका दीदी, कर्मी, छात्र, शिक्षक शामिल हुए। आम मतदाताओं को 11 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर वोट देने के लिए शपथ दिलाई गई। जब गांवों में जागरूकता रैली निकली तो गांव के महिला-पुरुष भी शामिल होकर अन्य लोगों को जागरूक करने लगे। फोटो- 18 अक्टूबर भभुआ- 00 कैप्शन- भभुआ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को महिला मतदाताओं को शपथ दिलातीं जीविका दीदी। शिवरामपुर में दिखा महिला सशक्तिकरण चांद। प्रखंड की शिवरामपुर पंचायत की जीविका दीदियों द्वारा शनिवार को नारी शक्ति संगठन की बैठक की, जिसमें गांव की महिला और पुरुष मतदाताओं ने भाग लिया। उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मतदाताओं को बताया गया है वोट देन...