दरभंगा, नवम्बर 8 -- बेनीपुर, निज संवाददाता। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ा अवर निबंधन कार्यालय स्थित बूथ संख्या 124 पर मतदान के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। मतदाता आशीष रंजन दास पर वोट डालते समय मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है। इस मामले में बहेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में बताया गया है कि वायरल वीडियो में आरोपित को एक निर्दिष्ट उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाते और अपना चेहरा दिखाते हुए देखा गया है। मतदान केंद्र के अंदर वीडियो बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है, क्योंकि यह गोपनीय मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन है। सूत्रों के अनुसार, ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हालांकि 'हिन्दुस्तान' इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए संबंधित ब...