आगरा, मार्च 18 -- विकास खंड फतेहपुर सीकरी के कंपोजिट विद्यालय नगला कोरई में एसडीएम किरावली दिव्या सिंह की अध्यक्षता में आईसीडीएस विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव मनाया गया। परिषदीय विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकत्री व स्कूल रेडिनेस के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय के नोडल शिक्षक ,नोडल शिक्षक संकुल,अभिभावकों व बच्चो ने प्रतिभाग किया। विकास खंड के एआरपी टीम ने प्री प्राइमरी शिक्षा , राष्ट्रीय शिक्षा नीति , निपुण भारत मिशन व शासन की शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से जनसमुदाय को अवगत कराया। विभिन्न विद्यालय द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया। स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न नोडल शिक्षक संकुल ,नोडल शिक्षक ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि के कार्यों को सराहते हुए निपुण छात्र छात्रा,अभ...