सहारनपुर, सितम्बर 27 -- कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि वोट चोरी सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही नहीं, ब्लकि पूरे देश का मुद्दा है। लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है। शनिवार को गुरुद्वारा रोड स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महानगर की कोऑर्डिनेटर सपना सोम शामिल हुई। महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है, जिसमें हमें पूरे देश से समर्थन मिल रहा है। पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, इमरान कुरैशी, अशोक सैनी, हरिओम मिश्रा, अमरदीप जैन, इकराम खान, नीरज कपिल, सोनू पठान, मधु सहगल, सोमपाल कश्यप मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...