आगरा, सितम्बर 6 -- युवा कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने किया। यह कार्यक्रम प्रदेशाध्यक्ष पारस शुक्ला के निर्देश पर हुआ। जीआईसी इंटर कॉलेज सहित कई स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। ताहिर हुसैन ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। वोट हमारा अधिकार है जिसे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस प्रत्येक विधानसभा में लोगों को जागरूक कर रही है। अभियान में बंटी खान, अभय यादव, मोनू प्रकाश, अरुण तोमर, विवेक सिंह, सनी, अल्वी, विकास, जितेंद्र और टीटू मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...