बगहा, नवम्बर 12 -- बेतिया, कार्यालय संवाददाता। जिले की नौ विधानसभा सीटों पर मंगलवार के मतदान संपन्न हो गया। इस बार का मतदान कई मायने में अलग रहा। वोट का रेकॉर्ड टूटने से लेकर मतदाताओं के नाम कटने तक की चर्चा रही। बूथों पर दर्जनों मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचे तो पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। लौरिया चौक पर बूथ नंबर 29 पर महमूद आलम का परिवार मतदान करने के लिए पहुंचा। उनका नाम तो मतदाता सूची में था, लेकि उनकी बेटी नाजनीन परवीन व बेटे सैफ अली व कैश खां का नाम मतदाता सूची से गायब था। उनके तीनों बच्चे मायूस होकर बिना वोट गिराये घर लौट गये। महमूद आलम ने कहा कि हमलोग लौरिया के मकरी वार्ड-3 के रहने वाले हैं। एसआईआर के दौरान सभी का फॉर्म जमा हुआ था। मांगे गये कागजात भी हमलोगों ने दिये थे। बावजूद मेरे तीन बच्चों का नाम मतदाता सूची स...