बेगुसराय, नवम्बर 6 -- बरौनी, निज संवाददाता। लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को अहले सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार मतदान केंद्र पर लगनी शुरू हो गई। फुलवड़िया पंचायत-तीन स्थित लालो चंपा स्कूल मतदान केंद्र पर पुरूष के मुकाबले महिलाओं का प्रतिशत अधिक था। पहली बार मतदान कर रहे इस बूथ पर विनीता व मुस्कान कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार मतदान करने पर फर्क महसूस कर रही हूं। इस पर्व में मेरा एक वोट इस बिहार में एक अच्छी सरकार बनाने में मेरा भी योगदान हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...