दरभंगा, सितम्बर 24 -- जाले। प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उसरा में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने मतदान से संबंधित भिन्न-भिन्न प्रकार के सुंदर चित्र बनाए। बच्चों की उंगलियों पर अमिट स्याही के प्रकार का निशान लगा कर वोट ओर वोटरों के महत्व को बताया गया। मतदान ओर वोट के महत्व और अधिकार से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रधान शिक्षक सुनीति कुमारी झा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक मो. नसीरूद्दीन, आशा कुमारी, शीला कुमारी आदि उपस्थित रहे। बुधवार को मेहंदी प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...