जहानाबाद, अक्टूबर 30 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के तथाकथित लंपट तत्त्व के लोग अति पिछड़े एवं महादलित टोले में जाने से रोकने का अनुचित प्रयास कर रहे हैं, जिसे जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन्हें समुद्र में फेंकने का काम करेगी। उक्त बातें अरवल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार ने कलेर प्रखंड के हृदयचक, सुखीबीघा टेरी, शिवबालक बीघा, इमामगंज सवजपुरा, बख्तर ,जयपुर सहित विभिन्न गांव में भ्रमण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के टेकारी विधान सभा से प्रत्याशी अनिल कुमार एवं भाजपा अति पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह चंद्रवंशी के साथ भ्रमण के दौरान मारपीट हुई, जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मनाक घटना है। अपनी हार के कारण राजद एवं माले के कार्यकर्ता बौखला गए हैं। इसलिए आप सभी मतदाताओं को दिन-रात 24 घंटे अपने बुद...