बेगुसराय, जुलाई 20 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। मतदाता बचाओ अभियान के तहत राजद की ओर से बछवाड़ा विधानसभा के प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधियों की बैठक रविवार को मंसूरचक पंचायत भवन में हुई। अध्यक्षता मोहित यादव ने की। इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चलाये जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर भाजपा के इशारे पर लोकतंत्र को कमजोर करने पर तुला हुआ है। बिहार में अपराधियों का राज कायम हो चुका है। नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। प्रदेश महासचिव फैयाज आलम ने कहा कि वोट का अधिकार बचाने के लिये समाज के हर वर्ग के लोगों को सजग रहने की जरूरत है। प्रदेश महासचिव श्रीनारायण महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश, युवा जि...