बगहा, अगस्त 20 -- बेतिया। देश आज बहुत ही खतरनाक दौर से गुज़र रहा है। देश की तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। चुनाव आयोग जैसी संस्था आम आदमी का वोटर लिस्ट से नाम गायब कर वोट के अधिकार से वंचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों और महिला मतदाताओं को अपने मतदान के अधिकार को क़ायम रखने के लिए संघर्ष करना होगा। उक्त बातें इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष फरहान राजा ने बैरिया में आयोजित बैठक में कही। भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि वोटरों के चुनाव आयोग और भाजपा द्वारा वोट लुटने के खिलाफ इंडिया एलायंस द्वारा बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...