चम्पावत, जुलाई 10 -- लंबे समय से एक पैदल पुल की दूरस्थ कठौल के ग्रामीण मुख्यमंत्री, कुमाऊं आयुक्त और जन प्रतिनिधियों से मांग करते रहे हैं, लेकिन पुल को मंजूरी नहीं मिली। और अब पुल नहीं होना त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भी भारी पड़ सकता है। ये अंदेशा क्षेत्र के लोग जता रहे हैं। इसे लेकर ककनई के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश परगांई ने टनकपुर के एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश चंद्र परगांई का कहना है कि क्षेत्र के लोग बीते आठ वर्षों से क्षेत्रवासियों और श्रीब्यानधुरा बाबा मंदिर यात्रियों की सुविधा के लिए कठौल नदी में झूला पुल के निर्माण की मांग करते रहे हैं। ज्ञापन में पूर्व ग्राम प्रधान नारायण सिंह महरा, मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह, त्रिलोक राम,मोनू सिंह, प्रेम सिंह, शिवराज सिंह, लक्ष्मण सिंह, के...