जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम उमैराबाद उच्च विद्यालय में किया गया। इसके तहत प्रथम चरण में चौथे दिन लगभग 1051 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण प्रथम एवं द्वितीय पाली में संचालन किया गया। वहीं द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण में 17 ए रजीस्टर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षकों को ईवीएम, वीवीपैट का संचालन, मतदान केन्द्र पर प्रयुक्त होने वाले प्रपत्र भरने का कार्य को विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, वीवीपैट के लिए डमी पेपर सील, ग्रीन पेपर सील, पिंक पेपर सील, एड्रेस टैग, स्पेशन टैग इत्यादि को विस्तार पूर्वक बताया गया। मॉक पोल कराने से संबंधित द्विती...