मधेपुरा, नवम्बर 8 -- कुमारख़ंड, निज संवाददाता।विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद जीत हार की गणना शुरू हो गयी है। प्रखंड के कुल 68.42 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सिंहेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रखंड के 21 पंचायतों में हुए मतदान के दौरान 51376 पुरुष तथा 60708 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के बाद हर चौक चौराहों, चाय पान की दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक और विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के बीच अपने अपने चहेते प्रत्याशियों को लेकर जीत हार का आकलन करने लगे हैं। मालूम हो कि सिंहेश्वर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी प्रो रमेश ऋषिदेव, राजद से निवर्तमान विधायक चंद्रहास चौपाल, जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद राम सहित कुल नौ प्...