आरा, सितम्बर 19 -- पीरो, संवाद सूत्र वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए चल रहे तीन दिवसीय अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बीएसएस कॉलेज बचरी में सभा की। अध्ययनरत छात्रों को सम्बोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि आयोग के निर्देश पर बूथवार कैम्प का आयोजन किया गया है। खास तौर पर स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिये फोकस किया जा रहा है। 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके छात्रों का नाम हर हाल में वोटर लिस्ट में जोड़ा जायेगा। अपात्र का नाम जोड़ने और नाम में पायी गयी गलतियों को सुधार का भी काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...