वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय पर बुधवार को स्नातक एमएलसी चुनाव में लगे संयोजक और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें काशी क्षेत्र के एमएलसी स्नातक चुनाव के संयोजक पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े ने कहा कि सभी स्नातक अपने फॉर्म 2 दिसम्बर तक गुलाब बाग कार्यालय में अवश्य जमा कर दें। जिससे आगामी चुनाव में उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो जाए। उन्होंने कहा कि पिछली बार उदासीनता के चलते हम वोटर बनाने में पीछे रह गए थे। इस बार यह कार्य पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि बैठक में मौजूद लोग अपना और अपने परिवार का नाम स्नातक एमएलसी के लिए वोटर लिस्ट में अवश्य दर्ज कराएं। इसमें चंद्रशेखर उपाध्याय, मधुप सिंह, जेपी सिंह, राकेश...