प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- प्रयागराज। इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 211 पर वर्ष 2003 की अलग-अलग मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में अंतर की शिकायत की एसआईआर प्रक्रिया में लगे अफसरों ने जांच कर ली है। जांच में शिकायत गलत पाई गई है। अफसरों ने बताया कि एक एक सूची में 1173 मतदाता थे और दूसरी सूची में 1187 मतदाता थे, लेकिन यह संख्या एक साल में बढ़ी है। फॉर्म छह भरे जाने की प्रक्रिया के तहत नए मतदाता जोड़ने का काम किया जाता है। ऐसे में 15 वोटर बढ़ना बेहद सामान्य प्रक्रिया है। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत आने के बाद जांच कराई गई। शिकायत गलत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...