हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के पांच बूथों के वर्ष 2003 के वोटरलिस्ट उपलब्ध कराने को लेकर बरकट्ठा के पूर्व मुखिया बसंत साव के नेतृत्व में दर्शन सोनी, संजय गुप्ता, महेश मंडल ने डीसी को ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त एक मांग पत्र सौंपा है। पत्र में जिक्र किया है कि चुनाव आयोग द्वारा वर्ष 2003 के मतदाता सूची से नया वोटर लिस्ट तैयार किया जाएगा। मतदाता सूची में बरकट्ठा उत्तरी पंचायत क्षेत्र के पांच बूथ जिसमें 121 से लेकर 126 नंबर तक का वोटरलिस्ट नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...