काशीपुर, जून 19 -- जसपुर। पंचायत चुनाव को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। आरक्षण के बाद वोटर लिस्टों का मिलान कार्य शुरू हो गया है। ग्राम विकास अधिकारी वोटर लिस्टों का मिलान कर रहे हैं। बता दें कि पंचायतों में प्रधान, बीडीसी मेंबर एवं प्रमुख पदों के आरक्षण को लेकर डीएम सुनवाई कर रहे थे। आपत्तियों पर सुनवाई पूरी होने के बाद वोटर लिस्टों का मिलान कार्य शुरू हो गया है। ग्राम विकास अधिकारी इस कार्य में लगे हैं। एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि आपत्तियों के बाद वोटर लिस्ट से ब्लॉक की लिस्ट का मिलान किया रहा है। जो नाम छूटे, घर आदि छूटे हैं उन्हें ठीक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...