बगहा, जून 28 -- मझौलिया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने शनिवार को मझौलिया प्रखंड सभागार में बीएलओ के साथ एक आवश्यक बैठक किया । इसमें मतदाता सूची , मतदान स्थलों तथा संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने दिशा नर्दिेश दिया कि मतदाताओं को मतदान के लिए जागृत करने हेतु समय-समय पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाये तथा मतदाता सूची से मतदाताओं का नाम बिना किसी सबूत के विलोपित नहीं किया जाए। ताकि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनश्चिति की जा सके। मौके पर एन ई पी डायरेक्टर अमित कुमार पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन, अंचल अधिकारी राजीव रंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ,आर . ओ रमेश कुमार सिंह, अमित राज, सनोज कुमार , मधुसूदन कुमार , चंद्रमणि शुक्ल, दीपक दास, स...