बगहा, जून 28 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। बेतिया के रमना मैदान स्थित ऑडिटोरियम में मतदाता सूची की शुद्धता एवं समावेशिता सुनश्चिति करने के लिए दो सत्रों में प्रशक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान की तैयारी के क्रम में जिला नर्विाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी 2731 बूथ लेवल ऑफिसर्स 288 नर्विाचन पर्यवेक्षकों को प्रशक्षिण के दौरान आवश्यक जानकारी दी गई। डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मियों को कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव है। यह विशेष अभियान प्रत्येक योग्य मतदाता को सूची में सम्मिलित करने और अपात्र प्रवष्टियिों को हटाने का सुनहरा अवसर है। सभी बीएलओ पर्यवेक्षक व वालंटियर्स इस जम्मिेदारी को गंभीरता से निभाएं ताकि जिले की मतदाता सूची एक आदर्श सूची बन सके। इसमें संबंधित ...