जहानाबाद, जून 29 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत जहानाबाद जिले के मतदाताओं से प्री फील्ड एन्यूमरेशन फॉर्म भरवाया जा रहा है। यह कार्य बूथ स्तर अधिकारियों के माध्यम से लगातार घर-घर जाकर किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने संबंधित बी एल ओ को शीघ्रता से आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज़ उपलब्ध कराएँ, ताकि उनका नाम समय पर मतदाता सूची में जोड़ा या अद्यतन किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एन्यूमरेशन फॉर्म यानी गणना पत्र भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है। कोई भी पात्र नागरिक घर बैठे ५ङ्म३ी१२.ीू्र.ॅङ्म५.्रल्ल के माध्यम से भी फॉर्म भर सकता है। इसके लिए मोबाइल ओटीपी से सत्यापन, दस्तावेज़ अपलोड और आधार स...