मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। फोटो पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) से वंचित मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने वैकल्पिक तौर पर 12 फोटो दस्तावेजों की सूची जारी की है। इनमें से कोई एक फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम निखिल धनराज ने बताया कि अगर किसी मतदाता के पास किसी कारणवश निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो मतदाता आयोग द्वारा जारी 12 दस्तावेजों में कोई एक फोटो युक्त दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकता है। इनमें -आधार कार्ड -मनरेगा जॉब कार्ड -बैंक डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक/श्रम विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड -आयुष्मान कार्ड -ड्राइविंग लाइसेंस -पैन कार्ड -एनपीआर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड -भारतीय पासपोर्ट -फोटो...