औरंगाबाद, अगस्त 19 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। वोटर अधिकार यात्रा के तहत सोमवार की सुबह करीब 11 बजे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव रफीगंज पहुंचे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक वाहन पर सवार थे जबकि उनके पीछे पप्पू यादव की गाड़ी चल रही थी। शहर के डाक बंगला के समीप पप्पू यादव के समर्थक संदीप सिंह समदर्शी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे और उनका स्वागत कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय निवासी अंकित चंद्रवंशी ने पप्पू यादव से मुलाकात की और एक गीत प्रस्तुत किया। अंकित के गीत को सुनकर पप्पू यादव प्रसन्न हुए और उनकी सराहना की। मौके पर मौजूद लोगों ने भी तालियां बजाकर उत्साह प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...