दरभंगा, अगस्त 13 -- दरभंगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा का आगाज 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से होने जा रहा है। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 26 अगस्त को दरभंगा में प्रवेश करेगी। रात्रि विश्राम जीवछ घाट उच्च विद्यालय में होगा। अगले दिन 27 अगस्त की सुबह यह यात्रा गंगवाड़ा, कटहलबाड़ी, बेला मोड़, बाघ मोड़, कादिराबाद, शिवधारा, बाजार समिति होते हुए गायघाट मुजफ्फरपुर जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। बैठक में जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, एआईसीसी कॉर्डिनेटर बलजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, पं. रामनार...